उत्तराखंड:(बिग न्यूज)चंपावत उपचुनाव की घोषणा,जानिए कब होगा मतदान और कब होगी मतगड़ना ,सूबे के सीएम धामी लड़ेंगे इसी सीट से चुनाव
देहरादून:प्रदेश की जनता को सीएम धामी के सीएम बनने के बाद से ही बड़ी ही बेसब्री से उपचुनाव की तारीख का इंतजार था जनता का इंतजार खत्म हुआ चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित हो गई है। 31 मई को मतदान और तीन जून को मतगणना होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथि घोषित करते हुए कहा कि ब्रजराजनगर (ओडिशा), थ्रीक्काकारा (केरल) और चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 31 मई को होंगे। मतों की गिनती तीन जून को होगी चंपावत विधानसभा सीट पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए कैलाश गहतोड़ी ने अपनी विधायकी छोड़ यह सीट खाली की है।कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे। मतगणना के बाद उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने की बात कही और 21 अप्रैल को इस सीट से इस्तीफा भी दे दिया था। अब देखना रोचक होगा कि इस उपचुनाव में सीएम धामी के खिलाफ कौन कौन मैदान में उतरेगा।