उत्तराखंड:(बड़ी खबर)मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने आज सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सुविधा, परिवहन सेवाओं व सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य में शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व निगम में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें परफार्मेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए। अच्छा कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाना जरूरी है। मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व वृद्धि के साथ ही जनता को ऑनलाइन सुविधाएं दिए जाने की दिशा में प्रयास किये जाएं।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें रोकने के लिए विभाग स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है, इसकी पूरी रूपरेखा बनाई जाए। बैठक में सचिव परिवहन श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम श्री रोहित मीणा, अपर सचिव परिवहन श्री नरेन्द्र जोशी, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री सनत कुमार सिंह समेत परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad