उत्तराखंड-(big news)सीएम धामी ने यहां किया औचक निरीक्षण, खाया मरीजों को मिलने वाला खाना भी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी आम जनता से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को जांचने परखने के लिए जमीन में उतर कर परख रहे हैं। इसी तरह का वाकिया बीते रोज सोमवार को भी हुआ जब मुख्यमंत्री धामी सचिवालय से सीधे दून मेडिकल कॉलेज मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपने निरीक्षण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से बात की और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी चेक की और खुद परोसे जाने वाला खाना खाकर गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम व्यक्ति से जुड़ी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार मेडिकल कॉलेज को सभी प्रकार के संसाधन देने के लिए सदैव तत्पर है। लिहाजा आम जनता को भी बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए।गौरतलब है कि सीएम धामी बेहद संवेदनशील होकर लगातार आमजन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयत्न करते नजर भी आ रहे है। चाहे आपदा के समय तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के जख्मों में मरहम लगाना हो या फिर स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करनी हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर आमजन से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

Ad Ad