उत्तराखंड-(big news) कोरोना केसों में लगातार इजाफा जारी, 309 नये मामले, 3 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून (कोरोना अपडेट): उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है बुधवार को राज्य के 12 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 309नए मामले सामने आए हैं वहीं मंगलवार को 346 मामले सामने आए थे। वही चिंताजनक है कि राज्य में आज भी तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिनमें दो ऋषिकेश एम्स तथा एक सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती था।राज्य में आज कोरोना के 309 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1790 पहुंच गई है।बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 309 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि रिकॉर्ड 434 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 12.70% पर पहुंच गई है।जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 162 ,हरिद्वार से 17, नैनीताल जिले में 58, उधमसिंह नगर से 10, पौडी से 11 ‘ टिहरी से 05 , चंपावत से 05, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 12, बागेश्वर से 08, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 14 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में अब तक कुल 98782 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 93194 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3501 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 297 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.34 प्रतिशत है।

Ad