उत्तराखंड -(बिग न्यूज) सूबे के कर्मियों को गोल्डन कार्ड पर सभी अस्पतालों में मिले उपचार

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने उत्तराखंड के सभी निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड पर कर्मचारियों को समूचा इलाज दिए जाने की मांग उठाई।कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। प्रदेश अध्यक्ष आरएस ऐरी, प्रदेश महामंत्री अशोक राज उनियाल और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने कहा कि हल्द्वानी के अधिवेशन में सरकार को तीस सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था। लेकिन, आज तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने गोल्डन कार्ड के तहत इलाज की सुविधा में आ रही अड्चन दूर करने के साथ सरकारी एवं बड़े प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा की मांग उठाई। पूर्व की भांति 10, 16 और 26 साल की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान और प्रमोशन में शिथिलता का लाभ भी मांगा।