उत्तराखंड-(बिग न्यूज) चंपावत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना १४ की गई जान, PM मोदी ने चंपावत हादसे पर जताया दुख:, की यह घोषणा

ख़बर शेयर करें

चंपावत- प्रदेश में इन दिनों लगातार सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं सोमवार देर रात चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो खाई में गिर गई जिसमें 14 बारातियों की मौत हो गई उत्तराखंड में हुए दर्दनाक हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹200000 आर्थिक सहायता और घायलों को ₹50000 देने की घोषणा की है दरअसल चंपावत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ये दर्दनाक दुर्घटना उस समय हुई जब सोमवार देर रात जिले के डांडा क्षेत्र में बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो खाई में गिर गई जिसमें 14 बारातियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंपावत से करीब 65 किलोमीटर दूर एक शादी समारोह से लौट रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया जिससे क्षेत्र में मातम पसर गया है।

इस सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और जानकारी तक 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बाराती टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में एक शादी समारोह में शिरकत कर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Ad Ad