उत्तराखंड: (बिग न्यूज) फिर डोल उठी धरती ,तीव्रता 4.8 आंकी गई

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए शनिवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जनपद में सुबह 4 बजे, भूकंप महसूस हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकले जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल रही। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। चंपावत और अन्य पड़ोसी जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं। स्थिति सामान्य है किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं।