उत्तराखंड-(Big News) कोहरे, पाले और बरसात का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आज 28 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं उधम सिंह नगर हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
29 और 30 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं, 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। 31 जनवरी को पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी, वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 और 30 जनवरी के लिए दो जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून में कहीं कहीं भारी बारिश और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीतील, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। आकाशीय बिजली चकमने के साथ ही कहीं कहीं तेज बौछार भी पड़ सकती हैं। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।