उत्तराखंड: (big news) पूर्व राज्यसभा सांसद कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रदीप टम्टा ने स्मैक के बढ़ते चलन पर कही ये बड़ी बात,देखिए विडियो भी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: पूर्व राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदीप टम्टा ने राज्य में स्मैक के बढ़ते चलन पर जहां एक ओर चिंता जताई वहीं स्मैक के लगातार बढ़ते चलन के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार और प्रदेश और जिले की नौकरशाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार भी ठहराया है। उन्होंने कहा कि बिना संरक्षण के नशा रूपी यह जहर हमारे प्रदेश के युवाओं तक नहीं पहुंच पाता। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भागीदारी करने पहुंचे प्रदीप टम्टा ने कहा कि वह पूर्व में भी प्रदेश के लिए नासूर बन चुकी इस समस्या को उजागर कर चुके हैं। उनका कहना है आज बागेश्वर ही नहीं देहरादून, उत्तरकाशी समेत सभी पहाड़ी जिलों में स्मैक रूपी जहर युवा पीढ़ी के भविष्य को खोखला कर रहा है। राज्य सरकार इस समस्या से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि प्रदेश की सरकार और अफसरशाही के संरक्षण से ही स्मैक आसानी से प्रदेश की सीमा से अंदर पहुंच रही है। अगर जल्द हालत नहीं संभाले गए तो स्थिति गंभीर हो सकती है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से युवाओं को इस घातक जहर से बचाने के लिए आगे आकर राजनीति से हटकर कार्य करने की अपील भी की।

प्रदीप टम्टा,शीर्ष नेता कांग्रेस
Ad Ad