उत्तराखंड -(Big News) राजपत्रित का दर्जा जल्द 54 सौ ग्रेड-पे वाले शिक्षकों को

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राज्य में अंतरमंडलीय तबादलों का रास्ता खुलने से एलटी कैडर के 500 से ज्यादा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। शिक्षक वर्षों से अंतरमंडलीय तबादले की मांग करते आ रहे हैं। दूसरी तरफ, 5400 ग्रेड-पे पा रहे शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा भी जल्द मिलने जा रहा है।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि शिक्षा महकमे में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को पहले से ही राजपत्रित अधिकारी का दर्जा मिला हुआ है। शिक्षक पिछले कई वर्षों से राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग करते आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

बेसिक शिक्षक मायूस

अंतरमंडलीय तबादलों की सुविधा एलटी कैडर शिक्षकों को तो मिल गई, लेकिन बेसिक शिक्षक मायूस हैं। एलटी की तरह ही कई बेसिक शिक्षक भी अपने मूल मंडल-जिले से दूसरे मंडल-जिले में तैनात हैं।
जुलाई से पहले हों अंतरमंडलीय तबादलेः शिक्षकों ने अंतरमंडलीय तबादलों को नए शैक्षिक सत्र से पहले करने की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने अंतरमंडलीय तबादले के फैसले पर आभार जताया। इसके साथ ही, अपेक्षा की कि इस फैसले पर जल्द से जल्द अमल भी किया जाए।

Ad