उत्तराखंड-(Big News) खुशखबरी 8.33 लाख पेंशनधारकों के लिए

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले समाज कल्याण के 8.33 लाख लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल समाज कल्याण से जुड़े 8.33 लाभार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। राहत की बात यह है कि इन लाभार्थियों को अब प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जाएगा। प्रमुख सचिव एल फैनई ने मंगलवार को संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। बता दे अभी तक राज्य में लाभार्थियों को 3 महीने के बाद पेंशन का भुगतान किया जाता था। जिसके चलते कई बार लाभार्थियों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बीते कुछ दिनों पहले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की। जिसके बाद राज्य सरकार ने प्रतिमाह पेंशन देने का निर्णय लिया है।आपको बता दें यह पेंशन राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले विधान, दिव्यांग, वृद्धावस्था, किसान, बौना, तीलू रौतेली, जन्म से दिव्यांग, परित्यक्तता और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को दी जाती है। इनमें वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपये का भुगतान किया जाता है। जबकि अन्य श्रेणियों में 700 से लेकर 1400 रुपये पेंशन मिलती है।प्रमुख सचिव एल फैनई ने जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों को जून से प्रतिमाह पेंशन का भुगतान होगा। साथ ही उन्होंने निदेशक समाज कल्याण को निर्देश दिए कि जो योजनाएं पीएफएमएस के अंतर्गत संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं पर विभाग के द्वारा सिस्टम में आवश्यक संशोधन कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: कांग्रेस बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम प्रभारी कवि जोशी ने ली बैठक और इन्हें दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *