उत्तराखंड :(बिग न्यूज) यहां शिक्षक आंदोलन की राह में तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी द्वंद की तैयारी में

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज शिक्षक मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय कूच करेंगे। शिक्षक संघ की वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में आंदोलन की 8 सितंबर के बाद की रणनीति तैयार की गई।

शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता और महामंत्री रमेश पैन्युली के संचालन में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक अवकाश के दिन श्रीनगर गढ़वाल और हल्द्वानी में एक विशाल रैली निकालेंगे और आम जनमानस तक अपनी न्यायोचित मांगों के लिए समर्थन हासिल करेगा। इसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का घेराव करेंगे।

प्रमोशन-मानदेय बढ़ोतरी के लिए करेंगे आंदोलन

देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका मिनी, कर्मचारी संगठन की बैठक में 18 वर्ष की सेवा कर चुकी कार्यकर्ताओं योग्यतानुसार प्रमोशन दिए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही रिटायरमेंट पर 10 लाख रुपये देने और मानदेय बढ़ोतरी की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति तय की गई।परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार को अध्यक्ष रेखा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानदेय बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष रेखा ने कहा

कि जिनका 18 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है और जो बीए पास हैं, उन्हें सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से किसी भी सीनियर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रमोशन नहीं हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर शीघ्र प्रमोशन किए जाने चाहिए, ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके अधिकार मिल सकें।

Ad Ad Ad Ad