उत्तराखंड-(BIG NEWS) यहां आगामी कुछ दिन भक्तिमय रहेगा माहौल, 111 निर्धन कन्याओं का विवाह भी होगा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:अगले कुछ दिन भक्तिमय माहौल होने वाला है हरि शरणम जन्म द्वारा जहां एक और 13 से 19 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ 111 निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज पूजन के साथ हुई है। आज मंगलवार को शहर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा 10 नवंबर को 501 महिलाओं द्वारा कार रैली निकाली जाएगी। हरि शरणम जन के संस्थापक स्वामी राम गोविंद दास भाई जी ने बताया कि पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बनाया गया है। हजारों की संख्या में लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे तथा 19 नवंबर को समापन के साथ ही प्रातः 9:00 111 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न होगा।

राठौर समाज ने बनाई धर्म ध्वजा

हल्द्वानी एमबी इण्टर कॉलेज के मैदान में हरि: शरणम ‘जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ द्वारा आयोजित भक्ति महोत्सव में सोमवार को धर्म ध्वजा एवं दंड का पूजन हल्द्वानी के श्रेष्ठ ब्राह्मणों के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत धर्म ध्वजा बना कर लाए राठौर समाज के परिवार के लोगो का संस्था प्रमुख रामगोविन्द दास ‘भाई जी’ ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद आचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व में 11ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रों के साथ गणेश पूजन, ध्वजा का पूजन कराया गया। ध्वजा पूजन के बाद भाईजी के द्वारा वाल्मीकि समाज के लोगों को धर्म ध्वजा सौंप दी गई। कल मंलवार को वाल्मीकि समाज के लोग विशाल शोभायात्रा के रूप में धर्म ध्वजा के साथ कथा स्थल पर पहुंचेंगे।

पूजन सम्पन्न कराने में शामिल विद्वान ब्राह्मण
१ डा नवीन चन्द्र जोशी
२ डा भुवन चंद्र त्रिपाठी जी
गणेश जोशी
विवेक शर्मा
३ रमेश चंद्र काण्डपाल जी
४ गोपाल दत्त भट्ट जी
५ शेखर चन्द्र जोशी जी
६ डा मनोज पाण्डेय जी
७ आचार्य कीर्ति कालौनी
८ आचार्य मनोज पाण्डेय
९ दीपक तिवारी
१० शंकर दत्त सुनाल
११ चन्द्र शेखर जोशी
ने वैदिक विधि से गणेश पूजन व ध्वज प्रतिष्ठा व पूजन करवाया

01 राठौर समाज के लोग
02 धनश्यामदास राठौर
03 पुत्तन लाल राठौर
04 प्रदीप कुमार राठौर
05 आशीष राठौर
06 सुधीर राठौर
07 अमर राठौर
08 वेद प्रकाश राठौर
09 रमा शंकर राठौर
10 जगदीश राठौर
11 अनुप राठौर

पूजन में वाल्मीकि समाज के लोग
01 अजय राजौर
02 अमरदीप चौधरी
03 राहत मसीह
04 रामू भारती
05 सुरेश लाला
06 पार्षद रवि वाल्मीकि
07 विनय पाल
08 अजय पंडालिया
09 योगेश राजौर
10 जगपाल