उत्तराखंड-(Big news) यहां घर के बाहर पूर्व पार्षद की हत्या, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आ ई है यहां पूर्व पार्षद की उनके घर के पास ही एक व्यक्ति द्वारा फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी लगभग 56 वर्षीय पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी की बुधवार की शाम को एक व्यक्ति द्वारा उनके घर के पास ही फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आरोपी का नाम टेक चंद बताया जा रहा है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। विभिन्न पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है विपिन शर्मा पप्पी पूर्व में नगर निगम पार्षद रह चुके हैं। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बागेश्वर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत,आगामी उपचुनाव पर कहा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *