उत्तराखंड -(बिग न्यूज) कुमाऊं में यहां छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

ख़बर शेयर करें

चंपावत:चल्थी नदी में डूबने से चम्पावत के एक युवक की मौत हो गई। युवक ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला था। वह अपनी कार से हल्द्वानी से चम्पावत लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में छात्र संघ का अध्यक्ष रह चुका है।

जानकारी के अनुसार चम्पावत क्षेत्र के ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला निर्मल सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी मुड़ियानी उम्र 37 वर्ष शनिवार को अपनी कार यूके04एएफ/9495 से पत्नी के साथ हल्द्वानी से चम्पावत जा रहा था। बताया गया है कि वह चल्थी में रुका और गर्मी के चलते हाथ मुंह धोने नदी के किनारे पर गया। इस दौरान वह अचानक नदी में गिर गया। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी से निकाला और एंबुलेंस 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ.आफताब आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि निर्मल के साथ उसके दोस्त का भी परिवार था। उसने बताया है कि निर्मल ने चल्थी नदी में नहाने की बात की। इसके बाद वह लोग रुक गए। नहाने के लिए निर्मल ने नदी के तालाब में छलांग लगाई, लेकिन वह काफी देर तक बाहर ही नहीं आया। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।

Ad Ad