उत्तराखंड: (बिग न्यूज) हल्द्वानी नया बजार में अग्नि मामले में सिटी मजिस्ट्रेट सख्त, जल संस्थान और अग्नि शमन विभाग से जवाब तलब
दिनांक 15-12-2024 को नया बाजार, हल्द्वानी में हुवे अग्निकांड की जल संस्थान को सूचना दिये जाने के सम्बन्ध में।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हल्द्वानी, नैनीताल।
उपर्युक्त विषयक अवगत करना है, कि अप्रैल 2024 में हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्र्तगत संचालित फायर हाइड्रेण्टों के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त दिनांक 26-04-2024 को प्रेषित संयुक्त आख्या में आपके कन्ट्रोल रूम में जल संस्थान एवं जल निगम के ट्यूबवेल ऑपरेटरो तथा फिल्टरेशन प्लांट के कार्मिको के दूरभाष नम्बर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये थे, ताकि सर्वसम्बन्धितो को अग्निकांड की सूबना प्राप्त होने पर सूचित करते हुए अलर्ट किया जा सके। कल दिनांक 15-12-2024 को नया बाजार हल्द्वानी में हुवे अग्निकांड के समय घटनास्थल के समीप स्थित ताज चौराहा एवं सिंघी चौराहा के फायर हाइड्रेण्ट जो कि गीला नदी एवं फिल्टरेशन प्लांट से आने वाली पेयजल लाईन से जुड़े है लम्बे समय तक क्रियाशील अवस्था में नहीं पाये गये। तदोपरान्त अधोहस्ताक्षरी के स्तर से अधिशासी अभियंता, जल संस्थान हल्द्वानी को सूचित करने पर उनके द्वारा पेयजल आपूर्ति लाईन को सुचारु किया गया तदोपरान्त फायर हाइड्रेण्ट कियाशील हो सके। उक्त के सम्बन्ध में निम्न सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
उक्त अग्निकांड की सूचना आपके कन्ट्रोल रूम को कितने बजे प्राप्त हुई ?
2. सूचना प्राप्त होने पर आपकी टीम एवं अग्निशमन वाहन घटनास्थल हेतु कितने बजे रवाना हुई ?
आपके कन्ट्रोल रुम अथवा आपके किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किस दूरभाष नम्बर से जल संस्थान के किस अधिकारी/कर्मचारी के किस दूरभाष नम्बर पर नजदीकी फायर हाइड्रेण्ट को क्रियाशील करने हेतु कितने बजे सूचित किया गया ?
इसके अतिरिक्त जल निगम अथवा जल संस्थान द्वारा आसपास में संचालित ट्यूबवलो जिनमें फायर हाइड्रेण्ट स्थापित है उनके अधिकारियो/कर्मचारियों को पानी की आपूर्ति के लिये ट्यूबवेल संवालित करने हेतु किस दूरभाष नम्बर द्वारा कितने बजे किस नम्बर पर सूचना दी गयी ?
इसके अतिरिक्त आपके कन्ट्रोल रुम द्वारा किन अधिकारियों को अग्निकाण्ड की सूचना दी गई ? अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त के सम्बन्ध में आख्या पूर्ण विवरण
सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
अधिशासी अभियंता, जल संस्थान हल्द्वानी, नैनीताल।
उपर्युक्त विषयक अवगत करना है, कि दिनांक 15-12-2024 को नया बाजार हल्द्वानी में घटित अग्निकांड के दौरान यह पाया गया कि उसके आसपास आपके द्वारा संचालित ताज चौराहा एवं सिंधी चौराहा के फायर हाइड्रेण्ट कियाशील अवस्था में नहीं पाये गये, जिस कारण अग्निशमन वाहनों को पानी की समय पर उपलब्धता में विलम्ब का सामना करना पड़ा। अप्रैल 2024 में किये गये संयुक्त निरीक्षण के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि अग्निशमन की घटना होने पर अग्निशमन विभाग के कन्ट्रोल रुम द्वारा पेयजल लाईन एवं ट्यूबवेल से जुड़े हुए फायर हाइड्रेण्ट को सुचारु करने के लिये अग्निकाण्ड की सूबना प्राप्त होते ही घटनास्थल के आसपास के फायर हाइड्रेण्ट को कियाशील करने हेतु जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित किया जायेगा।
इसी क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 15-12-2024 को हुयी उक्त घटना के फलस्वरुप कितने बजे अग्निशमन विभाग के कन्ट्रोल रुम अथवा अग्निशमन विभाग के किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आपको अथवा आपके किसी कर्मचारी को किस दूरभाष नम्बर से कितने बजे फायर हाइड्रेण्ट कियाशील करने हेतु सूचना दी गई ?