उत्तराखंड-(बिग न्यूज) इन प्रस्तावों में धामी कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए…

प्रस्तावो पर लगी मोहर

सोलर पॉलिसी क़ो मिली मंजूरी

गैरसैण सत्र में आने वाले बजट क़ो मिली मंजूरी

सर प्लस रहेगा बजट

पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने हुआ प्रेजेंटेशन

राज्यपाल के अभिभाषण क़ो मंजूरी

राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा ना आने पर अधिकारियो क़ो पड़ी फटकार

दूरसंचार, और श्रम विभाग की सेवा नियमावली क़ो

देहरादून – राजस्व और अलग अलग विभागों की कब्जो की जमीनों क़ो लेकर सीएम की अध्यक्षता में बनी सब कमेटीदेहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 30 बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है जिसके तहत राज्य सरकार की सोलर नीति में सीएम स्वरोजगार संशोधन नीति को मंजूरी दे दी गई है।

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ-सथ गैरसैंण में पेश होने वाले बजट को भी मंजूरी मिल गई है सूत्रों की माने तो राज्य सरकार इस बार सर प्लस बजट पेश कर सकती हैआज की कैबिनेट में राज आंदोलनकारियों को 6:30 आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव नहीं आ सका इसके लिए कैबिनेट ने नाराजगी व्यक्त की है सुबह की ऐसी जमीने जो अलग-अलग प्रकार से कब्जे में है ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए एक सब कमेटी का गठन कर दिया गया है।

यह कमेटी सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी दूरसंचार पुलिस से संबंधित विषय को मंजूरी दी गई है श्रम विभाग की वाह आवास विभाग की कुछ प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैंआज पर्यटन नीति मंजूर नहीं हो सकी है इसका प्रेजेंटेशन कैबिनेट बैठक में हुआ लेकिन इसे अगली कैबिनेट पर लाने के लिए कहा गया है सूत्रों ने यह जानकारी दी है सत्र आहूत होने के कारण आधिकारिक रूप से ब्रीफिंग नही की गई है।