उत्तराखंडः (Big News)- पहाड़ के इस विद्यालय में हो गए थे 22 छात्र अचानक बीमार, और फिर…

ख़बर शेयर करें

पहाड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक से है। जहां एक स्कूल के 22 छात्रों के अचानक बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से ग्रसित हो गए। ऐसे में एक छात्र को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।जानकारी के अनुसार अल्‍मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में अचानक 22 छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा था। ऐसे में अचानक 22 बच्चे के एक साथ संक्रमण की चपेट में आने से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि सबसे अधिक सातवीं कक्षा के 14 बच्चे संक्रमित निकले। एक छात्र का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर उसके परिजन उसे भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां से रेफर करने पर उसे लेकर दिल्ली निकल गए। एक साथ काफी संख्या में बच्चों के संक्रमित निकलने हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो शिविर लगाकर बच्चों की जांच की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) सूबे के CM धामी ने चैत्र नवरात्रि पर्व में 824 बहनों को दिए यह नियुक्ति पत्र
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments