उत्तराखंड-(big news) प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस दे रहे टेंशन, जरूरत है सावधान रहने की

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार को भी प्रदेश में 154 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि की गई। वही हरिद्वार के हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में एक मरीज की मौत हो गई। शुक्रवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 80 नए केस सामने आए हैं व अन्य जिलों में 21 नैनीताल, 17 हरिद्वार, 9 उधम सिंह नगर, 7 पौड़ी और चमोली, 5 बागेश्वर, 3 चंपावत और अल्मोड़ा, 1 पिथौरागढ़ और 1 टिहरी कोरोना संक्रमित पाए गए। आपको बता दें राज्य में कुल 388 एक्टिव केस मोजूद हैं, जिसमें से अकेले नैनीताल जिले में सर्वाधिक 106 एक्टिव केस हैं वहीं राजधानी देहरादून में 87 केस मौजूद है। साथ ही आपको बताते चलें कि स्वास्थ विभाग को 1014 सैंपल जांच के लिए भेजे गए , जिसमें से 860 सैंपल नेगेटिव पाए गए।