उत्तराखंड-(बिग न्यूज) सभी सरकारी स्कूलों में 2 शिक्षक होना जरूरी, देखिए और क्या हैं निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में हर सरकारी स्कूल में अब कम से कम 2 शिक्षकों की तैनाती होगी राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं ।इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अब एकल शिक्षक की व्यवस्था समाप्त होगी।देहरादून में नूर खेड़ा में आईसीटी केंद्र में आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के तहत राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में एकल शिक्षक व्यवस्था समाप्त की जाए और कम से कम 2 शिक्षकों की तैनाती प्रत्येक स्कूल में होगी अवकाश पर रहने के दौरान स्कूल चलता रहे, इसलिए एकल शिक्षक व्यवस्था समाप्त होगी। मंत्री ने कहा कि कई स्कूल ऐसे हैं जहां मानक से अधिक शिक्षक हैं जिन स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षा के उन्हें ब्लॉक स्तर पर ही एकल अध्यापक वाले स्कूल में तैनात किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को विशेष तैयारी कराई जाएगी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा वाले छात्र-छात्राओं को हर 15 दिन में आंतरिक परीक्षाएं कराई जाएंगी ताकि उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी और भी बेहतर की जा सके इसके अलावा उन्होंने राजकीय विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी स्कूलों को सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा जिससे कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए स्कूलों का फर्नीचर, पुनर्निर्माण, मरम्मत, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पेयजल, शौचालय के लिए डीपीआर तैयार कराकर शासन से बजट की मांग की जा सके।