उत्तराखंड: (big news) परिवहन मंत्री चंदन राम दास द्वारा नवनिर्मित वालानुकूलित प्रतीक्षालय,ग्रीनकार्ड का शुभारंभ देखिए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

परिवहन मंत्री चंदन राम दास द्वारा आज सोमवार दिनांक 3 अप्रैल 2023 को उप संभागीय परिवहन कार्यलय ऋषिकेश में
चारधाम यात्रा हेतु यात्रियों के विश्राम हेतु उपसम्भागीय परिवहन कार्यलय में नवनिर्मित वालानुकूलित प्रतीक्षालय का उद्घाटन

ग्रीनकार्ड का शुभारंभ
उप सहायक संभागीय परिवहन कार्यलय में नवनिर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन व प्रतिक्षालय में सयुक्त रोटेशन के पदाधिकारियों, टैक्सी/मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, ट्रैवलिंग एजेंट्स के साथ बैठक के सबंध

चारधाम यात्रा के दौरान एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाने के दौरान यात्रियों को अब गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना नहीं करना पढ़ेगा। एआरटीओ कार्यालय में वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसका उदघाटन सूबे के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया। इसके अलावा ग्रीन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया, । वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय और ग्रीन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया का शुभारंभ करने के लिए आरटीओ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास पहुंचे उन्होंने सबसे पहले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया, जिसके बाद अपने हाथों से ड्राइवर को पहला ग्रीन कार्ड जारी कर ग्रीन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया।


मौके पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। फिलहाल चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में तमाम व्यवस्थाओं को सरकार ने पूरा कर लिया है ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर ऑनलाइन किया गया है, जिससे चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के चालकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Ad Ad