उत्तराखंड-(big news) अब 28 और 29 जनवरी को भी वर्षा के आसार
देहरादून- उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी तक सक्रिय रहेगा लिहाजा बारिश का सिलसिला भी जारी रहने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को भी बारिश का अनुमान है जबकि 26 और 27 जनवरी को मौसम साफ रहेगा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है उधर सर्दी के सीजन में पहली बार बारिश होने से खेती किसानी को भी फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है वहीं डॉक्टरों द्वारा बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी गई है क्योंकि सर्दियों की बारिश बीमार कर सकती है लिहाजा मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।