उत्तराखंड : (बिग न्यूज) कुमाऊं में यहां प्रशासन और पुलिस की तीन टीम बनाकर छापेमारी, 40 के खिलाफ कार्यवाही
हल्द्वानी : महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशालाओं के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर जिला प्रशासन और नैनीताल पुलिस निरंतर संयुक्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार की रात्रि में हल्द्वानी शहर के विभिन्न इलाकों में तीन टीमें बनाकर एक साथ छापेमारी की गई और ऑपरेशन मजनू के अंतर्गत 40 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, संदिग्ध तरीके से विचरण करने आदि के क्रम में मेडिकल करवाने उपरांत पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।रविवार को नगर मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई, एस पी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर बी एस भंडारी, क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थाना थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी के साथ तीन टीम बनाकर कोतवाली हल्द्वानी एवं थाना मुखानी अंतर्गत कमलुवागांजा, फतेहपुर, कटघरिया, आम्रपाली इंस्टीट्यूट के पास, रिलायंस मॉल के पीछे, ब्लॉक, लालडांट, ट्रांसपोर्ट नगर, रामपुर रोड आदि क्षेत्रों में ऑपरेशन मजनू के तहत कार्रवाई की गई। नैनीताल पुलिस एवं जिला प्रशासन का उक्त अभियान देर रात्रि तक भी जारी रहा। ऑपरेशन मजनू के अंतर्गत लगातार की जा रही कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है। जहां पहले शाम होते ही सड़कों के किनारे शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा दिखाई देता था वही अब शाम के बाद ठेलों पर वीरानी छायी रहती है, जिससे उक्त कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे है परिणाम स्वरूप आम नागरिकों द्वारा इसे सराहा जा रहा है।