उत्तराखंड-(big news) स्कूलों को मिलेगा इतने दिन का मानसून अवकाश

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब बरसात के मौसम में स्कूल आने जाने वाली मुश्किलों से राहत मिलने वाली है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्य के स्कूलों में मानसून अवकाश लागू करने की घोषणा की है।

दरअसल राज्य में बरसात और सड़कें बाधित होने के चलते मानसून सीजन में काफी दिक्कत है आती है पड़ोसी पर्वतीय प्रदेश हिमाचल में भी 22 जून से 29 जुलाई तक का मानसून ब्रेक लागू कर दिया है। इसी प्रकार उत्तराखंड में भी सरकार ऐसा करने जा रही है शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। गर्मियों में अवकाश कुछ दिन कम कर मानसून में 10 से 15 दिन का अवकाश लागू करने पर विचार किया जा रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों से राय लेकर प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट में लाया जाएगा।

Ad Ad