उत्तराखंड-(बिग न्यूज) देखिए मौसम का 5 दिन का अलर्ट, प्रदेश में 12 अक्टूबर तक वर्षा की टेंशन
देहरादून- पिछले 3 दिनों से झमा झम वर्षा से राज्य भर के कई जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हैं बावजूद इसके बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में अब अगले 5 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान ने फिर से लोगों को टेंशन बढ़ गई है क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी 12 अक्टूबर तक राज्य में येलो अलर्ट रहेगा यानी मानसून इतनी आसानी से जाने वाला नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में 12 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अक्टूबर यानी आज ऑरेंज अलर्ट दिया गया है जिसमें कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। इसके अलावा 10 अक्टूबर को भी नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है इसी प्रकार से 11 अक्टूबर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं और 12 अक्टूबर को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है यानी 13 अक्टूबर से पहले मानसून से निजात नहीं मिलने वाली है फिलहाल बीते 48 घंटों से राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बरसात हो रही है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।इस बरसात से जहां ठंड बढ़ी है पहाड़ी इलाकों में गरम कपड़ों का निकलना शुरू हो गया है तो वही काश्तकारों की फसलें भी चौपट हुई है क्योंकि पहाड़ों में इन दिनों धान, मडवे,भट्ट की कटाई चल रही थी इसके अलावा पहाड़ों में जाने वाले कई राजमार्ग व नेशनल हाईवे भी बंद हैं चंपावत टनकपुर मार्ग हो या फिर पर्वतीय जिलों के अन्य मार्गों भूस्खलन की जद में आकर बड़ी संख्या में आंतरिक मार्ग राज्य मार्ग वह नेशनल हाईवे बंद हैं।