उत्तराखंड: (बिग न्यूज) राज्य में देंगे इतने छात्र बोर्ड परीक्षा, तैयारी शुरू
रामनगर। साल 2025 में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में 2,23,403 विद्यार्थी भाग लेंगे। ये परीक्षार्थी प्रदेश में बनने वाले 1245 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,13,690 और इंटरमीडिएट में 1,09,713 विद्यार्थी शामिल होंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार 12,755 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।
हाईस्कूल में 1,13,690 और इंटरमीडिएट में शामिल होंगे 1,09,713 परीक्षार्थी
बुधवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी की अध्यक्षता में हुई। सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए 49 एकल और 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में सबसे अधिक 48,033 और चंपावत में सबसे कम 5762 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे।इसी तरह टिहरी में सबसे अधिक 135 और चंपावत में सबसे कम 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश में 165 संवेदनशील और पांच अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 39 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2025 में 17 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं।