उत्तराखंड -(बिग न्यूज) यहां 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया ये भ्रष्ट अधिकारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – दिनांक 22.05.2024 को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल श्री अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक श्री भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर लघु सिचाई खण्ड नैनीताल के अधिशासी अभियन्ता कृष्ण सिंह कन्याल पुत्र श्री हरक सिंह निवासी लार्ड कृष्ना ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरो वाला देहरादून हाल निवासी मुकुल विहार सिजवाली काम्पलैक्स बी-5 प्रथम तल तल्ली बमौरी, लालडांठ बाईपास रोड हल्द्वानी नैनीताल को शिकायतकर्ता से 50,000/- रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि मेरे द्वारा गत वर्ष ग्राम सेलिया में लघु सिचाई विभाग की गुल निर्माण का ठेका लिया गया था लगभग 10 लाख रूपये का कार्य शिकायतकर्ता द्वारा किया गया जिसका पूर्व भुगतान मुझे दो बार में किया गया, इसी भुगतान के एवज में लघु सिंचाई विभाग के एक्सन साहब कृष्ण सिंह कन्याल जी द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की जा रही है प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है । उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। अनिल सिंह मनराल द्वाराउक्त शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक श्री शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर अपने पर्यवेक्षण में निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये दिनांक 22-05-2024 को ट्रैप टीम द्वारा लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल के अधिशासी अभियन्ता कृष्ण सिंह कन्याल पुत्र श्री हरक सिंह निवासी लार्ड कृष्ना ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरो वाला देहरादून हाल निवासी मुकुल विहार सिजवाली काम्पलैक्स बी 5 प्रथम तल तल्ली बमौरी, लालडांठ बाईपास रोड हल्द्वानी नैनीताल को शिकायतकर्ता से 50,000/- रूपये (पचास हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये 6 सीजन रिर्जोट, नया गांव, कालाढुंगी जनपद नैनीताल के परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कर अनुसंधान किया जायेगा ।अभियोग पंजीकृत निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300