उत्तराखंड-(Big News) प्रदेश में अगले 3 दिन बदलेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान

ख़बर शेयर करें

अगले तीन दिन उत्तराखंड में तापमान में इजाफा हो सकता है , इस दिन से करवट ले सकता है मौसम, उत्तराखंड में होली पर मौसम का मिजाज बदला बदला रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहे।पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। हालांकि, इसके बाद मौसम शुष्क हो गया और चटख धूप खिली।मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में चटख धूप खिलने के साथ तपिश बढ़ सकती है। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।13 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ सकती है। ज्यादातर इलाकों में तापमान में वृद्धि होने की आशंका है। जबकि, आगामी 13 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के आसार भी हैं।

Ad Ad