उत्तराखंड-(Big News) प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक, इन जिलों में मौसम बदलने की संभावना
उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों में आज से बारिश का दौर शुरू होगा राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज शनिवार को उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ , चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 और 22 मई को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा विशेषकर पिथौरागढ़ चंपावत बागेश्वर रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई को पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। राज्य के जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं और दर्द समझ के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।