उत्तराखंड – (big news)प्रदेश के इस जनपद के SDM लापता , गुमशुदगी दर्ज- तलाश में जुटी पुलिस
 
                चंपावत से बड़ी खबर सामने आई । चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चन्याल लापता हो गए हैं। जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।बताया जा रहा है कि एसडीएम अनिल चन्याल सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। इस दौरान कई लोग उनके दफ्तर पहुंचे, मगर वह नहीं मिले। इसके बाद घर पर भी तलाश किया गया, मगर उनका कुछ पता न चला। एसडीएम कार्यालय में तैनात अधिकारियों को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई ।
पुलिस-प्रशासन की तीन टीमें तलाश में जुटी
एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। वे सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन नहीं पहुंचे। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। वहीं, उनकी खोज के लिए पुलिस प्रशासन की तीन टीमें लगी हैं।
 
 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
                                         
                                        