उत्तराखंड-(Big News) अचानक बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बरसात
उत्तराखंड में रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तत्कालिक पूर्वानुमान बताता है। कि टिहरी जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दोपहर बाद तक बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. बागेश्वर. देहरादून. टिहरी. रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।मौसम विभाग ने 11 मई तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत 7 और 8 मई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं इसलिए इस दौरान बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है मौसम विभाग ने 10 मई और 11 मई को राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने तथा 7 मई और 9 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं मौसम विभाग का कहना है कि 7 मई को कुमाऊं जनपदों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की साथ बरसात हो सकती है।