उत्तराखंड-(बिग न्यूज) इस जिले के भी 18 नागरिक यूक्रेन में, जुटा रही पुलिस डेटा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध जहां चिंता का विषय बना हुवा है वहीं उत्तराखंड में भी इस युद्ध के बीच फसे प्रदेश वासियों को सुरक्षित निकालने के लिए हलचल तेज है यूक्रेन में उत्तराखंड के कई लोग फंसे हैं तो वही नैनीताल जिले के 18 लोग यूक्रेन में हैं फंसे हैं , एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि नैनीताल जिले से अब तक 18 लोगों की सूचना है जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं। लगातार एलआईयू और सिटी कंट्रोल रूम से फोन के माध्यम से उनका रिकॉर्ड कंपाइल किया जा रहा है। यूक्रेन में फंसे लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। परिजनों से संपर्क कर उनकी जानकारी ली जा रही है। वहीं एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि ज्यादातर लोग छात्र हैं। लगतार इन से संपर्क किया जा रहा है और एक रिपोर्ट बनाई जा रही है। वहीं प्रशासन यूक्रेन में फंसे नागरिकों को छात्रों का डाटा दूतावास, विदेश मंत्रालय और पीएमओ को भेज रहा है।

Ad Ad