उत्तराखंड:(बिग न्यूज) ये सामूहिक प्रस्तुति गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज किया गया, 2700 लोक कलाकारो ने समुद्र तल से 5338 फिट की उचाई पर एक साथ बेणु पाको बारुमासा गाने में प्रतुति ,देखिए विडियो
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पिथौरागढ आगमन के ठिक पहले दिन 11 अक्टूबर को संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के सहयोग से विभाग में पंजीकृत दलो के 2700 लोक कलाकारो ने समुद्र तल से 5338 फिट की उचाई पर एक साथ बेणु पाको बारुमासा गाने पर कुमाऊनी लोकनृत्य छोलीया व झोणा चाचरी की सामुहिक प्रस्तुति दी इस प्रस्तुति को गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज किया गया। इस सामुहिक प्रस्तुति में बागेश्वर जिले की टीम हिमाला सामाजिक संस्था मगरुपहरी रवाईखाल झंकार सास्कृतिक दल लोक कला मंच कर्मी कपकोट व नव युवक मंगल दल झणकोट के कलाकारों ने प्रतिभाग किया व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में संस्कृति विभाग का सहयोग किया।