उत्तराखंड-(Big news) UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गुरुजी कुमाऊं से गिरफ्तार, 40 लोगो को कराई थी नकल
देहरादून- उत्तराखंड में uksssc पेपर लीक मामले में लगातार नए नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं इसी क्रम में STF ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में बेसिक शिक्षक के पद पर तैनात बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि बलवंत सिंह रौतेला हल्द्वानी से गिरफ्तार हुए जिन्होंने सामूहिक पेपर लीक में दो रिजल्ट में 55 से 60 अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर उनसे नकल करवाई बताया जा रहा है। कि एसटीएफ ने नकल करने वाले अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है जो परीक्षा से ठीक पहले कुमाऊं के दो रिजॉर्ट्स में रुके हुए थे जिनके साथियों की पुष्टि हुई है बताया जा रहा है। कि शशिकांत का दाहिना हाथ बलवंत सिंह रौतेला पहले पीसीओ चलाता था उसके बाद छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स के समान बेचता फिर वह शिक्षक बन गया।