उत्तराखंड :(बिग न्यूज) uksssc ने की जारी अपडेट 229 पदो पर आई भर्ती की

ख़बर शेयर करें

देहरादून – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 49 / उ०अ० से०च०आ०/2023 दिनांक 13.10.2023 द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय अर्हता के 229 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।
उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या 10 पर इंगित पदनाम क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी (पदकोड-131/834/49/2023) के 33 रिक्त पदों के ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण की तालिका निम्नवत इंगित है:-

Ad