उत्तराखंड-(Big News)प्रदेश में आगामी 9 अगस्त तक आया मौसम का अपडेट, इन जिलों में बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में पर्वतीय और मैदानी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि व की बौछार होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर, 6 सितंबर और 8 सितंबर व 9 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के सभी पर्वतीय जिलों वह मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तीव्र बौछार होने की संभावनाएं जताई गई है। जबकि 8 सितंबर को नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

Ad Ad