उत्तराखंड-(big news)देखिए अगले 48 घंटे किन जिलों पर भारी, जानिए मौसम अपडेट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर जारी है , पहाड़ों में तो इस आफत की बारिश ने जमकर कहर भी ढा या है। प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जुलाई से 7 जुलाई तक इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग द्वारा जारी के मुताबिक आज यानी 5 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 6 जुलाई को देहरादून नैनीताल चंपावत टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि शेष जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश तथा देहरादून टिहरी पौड़ी और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना हैमौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

Ad