उत्तराखंड-(Big News) मौसम अलर्ट :26 जून से प्रदेश में भारी बारिश की अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून-प्रदेश भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 26, 27, 28 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। और इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने की प्रबल संकेत भी माने जा रहे हैं।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 से 28 तक कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है 28 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 26 से बारिश के आसार को देखते हुए भूस्खलन सड़कें बंद होना पहाड़ में नदियों नाले के जलस्तर बढ़ना तथा निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है, लिहाजा एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Ad