उत्तराखंड-(Big न्यूज) प्रदेश में होगा अब तय हर साल वाहनों का किराया

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से वाहनों के किराए को लेकर नई व्यवस्था शुरू होगी। यही नहीं पेट्रोल डीजल की कीमत के अनुसार यात्री वाहनों और माल भाड़े का किराया बढ़ाया जा सकेगा। देहरादून में हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला हुआ है।परिवहन सचिव एवं आयुक्त अरविंद सिंह हायंकी ने बताया कि अब तक किराया बढ़ाए जाने और माल भाड़ा तय करने के लिए कोई समय सीमा नहीं थी, साल में कभी दो या तीन बार बढ़ोतरी होती थी । ऐसे में जनता पर एक साथ किराए का बोज पढ़ता था। लिहाजा एसटीए की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। साल में किराया एक बार और अप्रैल महीने में लगाया जाएगा।1 अप्रैल 2023 से स्टेज कैरिज, और ठेका बस परमिट, टैक्सी मैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मैजिक और ट्रक का किराया तय होगा। इसके अलावा प्रदेश में अब से रेंट ए कैब योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। यदि किसी व्यक्ति के पास 50 कैब हैं तो उसे लाइसेंस दिया जाएगा। लाइसेंस धारी पर्यटक या स्थानीय यात्रियों को किराए पर कैब दे सकेगा।