उत्तराखंड -(Big News) आज रहेगा मौसम का मिजाज ऐसा

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कहीं आंशिक बादल तो कहीं धूप खिले रहेगी वहीं कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।आज का मौसम पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार 24 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है वहीं अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी और मैदानी इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही कहीं कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है। उन्होंने बताया राज्य के अधिकांशों हिस्सों में अगले तीन दिन यानी 26 मार्च तक मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा वहीं राज्य में 27 मार्च को ताजा पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।तापमान की स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा।