उत्तराखंड :(बिग न्यूज) पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी, आज भी जारी रहेगी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी, मैदानी में बारिश हुई।

निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल वचम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जबकि, इन जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने के आसार हैं। केंद्र की ओर से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश-बर्फबारी होने से एक बार फिर लौट आई सर्दी

चारधाम समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने एक बार फिर सर्दी लौट आई। पूरे प्रदेश में पारा गिरने से ठंड में इजाफा हो गया है। चारधाम के अलावा प्रदेश के अन्य पहाड़ी जिलों में भी बर्फबारी हुई। जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई।

Ad Ad