उत्तराखंड-(big news) इन दो महानगरों के लिए पंतनगर से शुरू होगी हवाई सेवा

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर– केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि आगामी 26 मार्च से पंतनगर से जयपुर और लखनऊ के लिए हवाई यात्रा शुरू हो रही है इस हवाई यात्रा से पर्यटन की गतिविधियों को और गति मिलेगी।केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट से इंडिगो द्वारा आगामी 26 मार्च से हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ और जयपुर इन दो बड़े महानगरों के लिए शुरू हो रही है। 26 मार्च को पंतनगर से अपराहन 12:15 पर जयपुर के लिए फ्लाइट रवाना होगी जो कि 1:40 पर पहुंचेगी।इसी प्रकार 26 मार्च को ही अपराहन 4:00 पंतनगर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट रवाना होगी जो साय 5:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। श्री भट्ट ने बताया कि जयपुर और लखनऊ जैसे महानगरों से पहाड़ की वादियों में पर्यटन का लुफ्त उठाने वाले पर्यटकों को हवाई मार्ग से आसानी होगी। इसके अलावा पंतनगर से इन दोनों महानगरों में जाने वाले लोगों को भी हवाई यात्रा से सहूलियत होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: G-20 की महत्वपूर्ण बैठकों में से एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित इस बैठक की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात है- चंदन राम दास कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments