उत्तराखंड :(बिग न्यूज) क्या इस दिन से बदलेगा 7 जिलों में मौसम, होगी बारिश

ख़बर शेयर करें

11 से बदलेगा 7 जिलों में मौसम, होगी बारिश,

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी 10 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। 11 जनवरी को नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। मंगलवार को कुमाऊं में सबसे कम तापमान मुक्तेश्वर में

मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय छाया कोहरा

दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 15.1 जबकि न्यूनतम 2.8 डिग्री रहा। इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 14.5 तो न्यूनतम 8.9 डिग्री रहा। देहरादून व नई टिहरी में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 20.6-7.4 व 14.2-3.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय उथला कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 7 डिग्री रहेगा।