उत्तराखंड: (big news)- यहां 25 लाख की स्मैक के साथ दबोचा तस्कर , अल्मोड़ा होनी थी सप्लाई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस लगातार तस्करों पर लगाम लगाने का काम कर रही है। इससे पहले भी कई स्मैक तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। अब एक और तस्कर को कालाढूंगी पुलिस ने दबोचा है। तस्कर के पास से ’255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपये है।कालाढूंगी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर’ को कालाढूंगी से 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी की ओर जंगलों के बीच युवक को बाइक संख्या यूपी 25 डीई 1909 के साथ दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ उसने बताया कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है,जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊं के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आरोपी एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाल रही है। पुलिस टीम कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, उनि हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, कानि रविंद्र लाडी, अखिलेश तिवारी और किशन नाथ शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) सरकार बागवानी को लेकर ऐसे मिशन मोड में काम करने जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *