उत्तराखंड-(Big News) आपकी जेब फिर लगेगा महंगाई का झटका,प्रदेश में महंगी हुई बिजली

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) ने 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली नई बिजली दरों की घोषणा कर दी है। नियामक आयोग ने इस वर्ष बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह दर 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आयोग ने घरेलू कनेक्शन में 25 पैसे प्रति यूनित, कमर्शियल कनेक्शन मे 30 से 80 पैसे प्रति यूनिट और इंडस्ट्रियल कनेक्शन मे 65 से 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी आयोग द्वारा की गई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेलवे में खर्च होने वाली बिजली की दरों में की गई है, रेलवे में 9.68 फीसदी का इजाफा हुआ है। पूर्व मे यूपीसीएल ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर 16.96 प्रतिशत का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा था।उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डी.पी गहरोला ने गुरुवार को नई बिजली दरों का ऐलान किया। साथ ही उनका कहना है कि जो उपभोक्ता 10 दिन के अंदर डिजिटल मध्यम से बिलों का भुगतान करेगा उनको 1.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जबकि जो उपभोक्ता अन्य किसी माध्यम से भुगतान करेगा उसको 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी।पिछले वर्षो के मुकाबले 9.64 फीसदी का अनुमान
साल 2022 मे नियामक आयोग ने बिजली के दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया था वही 2021 मे आयोग ने 3.54 प्रतिशत रेट बढ़ाए थे।