उत्तराखंड:बजट सत्र के बीच सदन में बिगड़ी परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबियत, अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें

देहरादूनः उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र का 2 दिन भी जहां एक ओर हंगामेदार रहा। इसी बीच सदन की कार्रवाही के दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री चन्दन राम दास की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार था। जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को भी जारी रहा। आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचा। कांग्रेस ने आज चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाए।वहीं प्रीतम पंवार ने सरकार से अपात्र राशन कार्ड में आय बढ़ाने वाला सवाल पूछा। जिसपर मंत्री रेखा आर्य ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य में अभी तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किये जा चुके हैं। वर्तमान में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की प्रक्रिया चल रही है और अगले माह जुलाई अंत तक पूरे प्रदेश में सभी को डिजिटल राशन कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे।सदन में प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा भी छाए रहा।

Ad Ad