उत्तराखंड: बागेश्वर और रानीखेत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत मंत्री चंदन राम दास का भाव पूर्ण स्मरण कर पुष्पांजलि दी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर/रानीखेत: कैबिनेट मंत्री स्व ०चंदन राम दास के निधन पर मंडलसेरा बागेश्वर स्थित भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पदाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वहीं, विभिन्न संगठनों ने भी शोक सभा आयोजित की।

रानीखेत में भी प्रदेश सरकार में परिवहन,समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री रहे दिवंगत चंदन राम दास को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके द्वारा परिवहन मंत्री रहते किए कार्यों को याद किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी।शोक सभा में पूर्व दर्जाधारी रवि मोहन अग्रवाल , नरेंद्र रौतेला,गिरीश भगत,विमल भट्ट,विमला रावत,प्रकाश कुवार्बी, ललित भगत,दर्शन बिष्ट,दर्शन मेहरा, ललित कैलब, सरिता पांडे, तनुजा साह,रेखा आर्य,सुनीता टम्टा,अनु सोनकर, विनोद जीना,सुनीता डाबर, दीप पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

वही बागेश्वर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दास का जीवन एक खुली किताब था। उन्होंने हर किसी के दुख-दर्द में साथ दिया। गरीब, असहाय लोगों के लिए जीते थे। उनके कार्यों को हमेशा प्राथमिता में रखते थे। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा की उनको भूलना नामुनकिन है। उनका हमेशा से जीवन सादा रहा है। वह चार बार के विधायक रहे, मंत्री रहे। कभी भी ऐसा लगा ही नहीं कि वह विधायक या मंत्री हैं उनकी सादगी हमेशा याद रहेगी। वह पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह ही रहते थे।विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अपनी सौम्य और सादे जीवन के लिए हमेशा याद रहेंगे। उनकी मेरी जब भी मुलाकात हुई, जब भी उनसे बाते हुई, उनका अंदाज हमेशा से साधारण रहता था। उनको जिले के विकास की चिंता रहती थी। उनके सपनों को पूरा करने का मुख्यमंत्री धामी ने संकल्प लिया है। जिसे पूरा करने के लिए हम सब संकल्पबध हैं। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय परिहार, जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, जीवंती कांडपाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, खड़क टंगड़िया, नगर अध्यक्ष रमेश तिवाड़ी, नगर महामंत्री संजय नेगी, मनोज ओली, रघुवीर दफौटी, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, आदर्श कठायत, बलवंत सिंह टंगड़िया,आशा फुलारा, दीपक जोशी,अरुण कुमार, नीमा धपोला आदि उपस्थित थे।

Ad Ad