उत्तराखंड बोर्ड 10वीं,12वीं में पहले दिन 2362 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

ख़बर शेयर करें

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन परीक्षार्थियों ने 10वीं में टंकण व हिंदुस्तानी संगीत और 12वीं में हिंदी, कृषि हिंदी की परीक्षा दी। 2362 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा छोड़ दी।प्रदेश में पहले दिन बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। किसी भी जनपद से नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। बोर्ड मुख्यालय के अनुसार मंगलवार को हाईस्कूल की टंकण हिंदी/अंग्रेजी और हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा पहले दिन प्रदेश में नहीं आया नकल का कोई मामला हुई। टंकण हिंदी/अंग्रेजी विषय में कुल 149 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 143 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और छह अनुपस्थित रहे। हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा में 28 में से 27 परीक्षार्थी शामिल हुए।

इंटरमीडिएट की हिंदी विषय में 92,790 परीक्षार्थियों में से 90,438 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। 2,352 ने परीक्षा नहीं दी। कृषि हिंदी भाग दो विषय की परीक्षा में पंजीकृत 379 परीक्षार्थियों में से 376 ही परीक्षा में शामिल हए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

Ad Ad