उत्तराखंड-सी एम धामी ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का किया शुभारम्भ Apple मिशन के लिए धनराशि दो गुना करने की कही बात

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सेब उत्पादन को बढ़ावा देने तथा राज्य के सेब को पहचान दिलाने के लिये एप्पल मिशन को दी जाने वाली धनराशि दोगुना की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने बागवानी विकास से जुड़े कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के साथ ही उद्यान एवं बागवानी के विकास हेतु अनुकूल नीति बनायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य में नई तकनीकी के बल पर सेब की उन्नत किस्म के पेड़ लगाने से हम जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल से अच्छी क्वालिटी का सेब उत्पादन कर उसके निर्यातक बनें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदर्शनी एवं स्टालों का भी अवलोकन किया।

Ad Ad