उत्तराखंड:(बड़ी खबर)एक जनपद दो उत्पाद प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री दास ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

देहरादून में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित एक जनपद दो उत्पाद प्रदर्शनी का लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री श्री चन्दन राम दास द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 13 जनपदों के लोकल उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए उत्पादों की जानकारी व अवलोकन किया।।


मा0 मंत्री ने एक जनपद दो उत्पादों के माध्यम से प्रत्येक जनपदों में स्वरोजगार स्थापित करते हुए लोकल उत्पादों को बढ़वा देने की बात की गई
इन उत्पादों को उद्योग विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार ब्रान्डिंग, पैकेजिंग व बाजार उपलब्ध कराएगी, जिससे प्रदेश के कई युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। कार्यक्रम की सराहना करते हुए

मा0 मंत्री जी द्वारा प्रत्येक जनपदों के उत्पादों की सराहना करते हुए प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोकल उत्पादों से स्वरोजगार स्थापित करने की बात की है।

इस अवसर पर सचिव उद्योग, पंकज पाण्डे, रोहित मीणा, निदेशक उद्योग, सुधीर नौटियाल, तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

देखिए प्रमुख उत्पादों के स्टाल

Ad Ad